Army Chief Bipin Rawat के बचाव में उतरे Union Minister V K Singh | वनइंडिया हिन्दी

2019-12-28 87

Union Minister V K Singh Defends Army Chief Bipin Rawat Remarks On CAA Protests.Former Army Chief and Union Minister V K Singh said 'Don't See Any Politics in Army Chief Bipin Rawat statements. Army Chief Bipin Rawat on protests against Citizenship Amendment Act
said Leaders are not those who lead people in inappropriate directions.


नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर आर्मी चीफ़ जनरल बिपिन रावत ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज छात्रों पर हिंसा को भरकाने का आरोप लगाया था। अपने इस बयान को लेकर वो विपक्ष के निशाने पर आ गए। सेना प्रमुख के बयान के बचाव में अब पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उतरे आए हैं। वीके सिंह ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान में मुझे कोई राजनीति नहीं दिखती है। उन्होंने मीडिया से उनके बयान का 'संदर्भ' पता लगाने का भी अनुरोध किया।